पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने गुरूवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 अंतर्गत गुनौर, पवई और शाहनगर विकासखण्ड में विभिन्न ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इस मौके पर शिविर में पहुंचे ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को अविलंब निराकरण के निर्देश दिए। ग्रामीणों से गांव की समस्याएं भी पूछीं। इस दौरान परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह परिहार सहित तहसीलदार, जपं सीईओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने ग्राम पंचायत भवन सलेहा में मैदानी कर्मचारियों के साथ बैठक कर लाड़ली बहना योजना में डीबीटी इनेबल और आधार लिंकेज कार्य की प्रगति संबंधी जानकारी ली। साथ ही पंचायत की विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया। अविवादित राजस्व मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। यहां जनसेवा मित्रों से भेंटकर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में अद्यतन जानकारी रखने तथा सेवाभाव के साथ कार्य करने के लिए कहा।
कलेक्टर श्री मिश्र ने ग्राम पंचायत नयागांव के भवन में उपस्थित ग्रामीणों से संवाद किया। साथ ही लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन और पदीय दायित्वों का बेहतर तरीके निर्वहन करने पर कटरा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नेहलता गुप्ता को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। यहां भवन अनुज्ञा और जारी किए गए मृत्यु प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी ली। एक प्रकरण में इश्तहार जारी कर 15 दिवस में नामांतरण करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने नयागांव पंचायत भवन के सामने स्थित हैण्डपम्प की स्थिति का भी जायजा लिया और ग्रीष्मकाल में गांव में जल उपलब्धता संबंधी जानकारी प्राप्त कर जरूरी निर्देश दिए। हैण्डपम्प मैकेनिक को खराब हैण्डपम्प को दुरूस्त करने तथा सही हालत के हैण्डपम्प को भी नियमित रूप से जांच करने के लिए निर्देशित किया। यहां शासकीय योजना अंतर्गत तालाब निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर तहसीलदार को खेर माता स्थल के रास्ते में अतिक्रमण हटाने और क्षेत्र का सर्वे करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पानी की समस्या नहीं होना चाहिए। ग्रामवासियों को जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित परियोजना की जानकारी दी गई। एक वृद्ध महिला की शिकायत पर ग्रामीण आवास योजना में नाम शामिल नहीं होने पर संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही तथा तहसीलदार को आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए जमीन चिन्हित कर तीन दिवस में काम शुरू कराने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा एक हितग्राही द्वारा हाथ के अंगूठे का निशान नहीं लगने के कारण राशन से वंचित होने की शिकायत का भी निराकरण करवाया।
↓↓
राशन वितरण की ली जानकारी
कलेक्टर श्री मिश्र ने सलेहा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान भी देखी। अन्न उत्सव में विक्रेता से राशन वितरण के बारे में जानकारी ली और दुकान में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। यहां बोरे में चावल के स्टाॅक व गुणवत्ता का जायजा लिया और इलेक्ट्राॅनिक तौल कांटा में तौल भी करवाई। समक्ष में एक हितग्राही की खाद्यान्न पर्ची भी निकलवाई। रजिस्टर में दर्ज जानकारी का अवलोकन किया। उन्होंने नियमानुसार बगैर किसी परेशानी के राशन उपभोक्ताओं को प्रतिमाह निर्धारित मात्रा अनुसार राशन वितरण करने के निर्देश दिए।
बैंक में महिलाओं की सुविधाओं के संबंध में दिए निर्देश
कलेक्टर ने सलेहा के मध्यांचल ग्रामीण बैंक पहुंचकर लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं से चर्चा की और बैंक कर्मचारियों को डीबीटी इनेबल एवं आधार लिंकेज कार्य के लिए महिलाओं को बैंक नहीं बुलाने के संबंध में निर्देशित किया। यहां उक्त प्रक्रिया के बारे में बैंक स्टाॅफ से जानकारी लेकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि महिलाओं को योजना के लाभ के लिए अपनायी जाने वाली वांछित प्रक्रिया अथवा कार्यवाही में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। मध्यांचल ग्रामीण बैंक में आवेदिका पार्वती का समक्ष में डीबीटी सक्रिय करवाया। सलेहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में शाखा प्रबंधक को सभी महिलाओं के आवेदन जमा कर टोकन वितरण के माध्यम से सुलभ व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत पटनातमोली के सचिव को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित करने के निर्देश भी दिए तथा बैंक कर्मचारियों को ई-केवायसी व आधार लिंकेज कार्य के लिए निःशुल्क व्यवस्था करने के लिए कहा। जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से महिलाओं के लिए कुर्सी व पेयजल की व्यवस्था भी करवाई। यहां स्थित कियोस्क संचालक द्वारा महिलाओं से प्रत्येक आवेदन पर लिए गए 50 रूपए की राशि भी महिलाओं को वापस करवाई। उन्होंने सीएम पथ विक्रेता योजना में स्वरोजगार के लिए बछौन की महिला गुड़िया बाई का मौके पर 10 हजार रूपए का ऋण भी स्वीकृत करवाया। साथ ही सीएमएचओ से फोन पर संपर्क कर कल्दा में एक दिव्यांग बालिका का प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इस बच्ची को तीन माह की दिव्यांग पेंशन 1800 रूपए मददस्वरूप प्रदान की। कल्दा की पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने पौंड़ीकला और श्यामगिरि के शिविरों का भी अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखीं।