25 जून को संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय स्वागत योग्य

बूंदी। भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता संजय लाठी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकनिष्ठ नेतृत्व में भारत सरकार का प्रत्येक वर्ष 25 जून को संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय का स्वागत किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा।

शुक्रवार को जारी एक बयान में लाठी ने कहा कि 25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हमारे महान संविधान का गला घोंटते हुए देश पर ’आपातकाल’ थोप कर भारतीय लोकतंत्र की हत्या का कुप्रयास किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसे अधिनायकवादी, तानाशाही दलों की संविधान और लोकतंत्र विरोधी कुचेष्टाओं तथा षड्यंत्रों के प्रति हर भारतीय को सजग और सचेत रखने का प्रयास संविधान हत्या दिवस भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा। यह दिवस हर नागरिक के मन में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान व विश्वास की लौ को सदैव प्रज्जवलित रखेगा।

लाठी ने कहा केंद्र सरकार का यह निर्णय हर भारतीय के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा, ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न कर पाए।