गुनौर : पन्ना जिले की जनपद पंचायत गुनौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत माल्हन के अंतर्गत आने वाली सहकारी दुकान में पदस्थ सेल्समैन द्वारा गरीबों का, निवाला छीनने के लिए गजब का कारनामा किया गया है यह खेल सेल्समैन द्वारा जनता के साथ सालों से किया जा रहा है एक और सूबे के मुखिया गरीबों को, निशुल्क राशन दे रहे हैं तो वही ग्राम पंचायत मैं पदस्थ सेल्समैन मामा जी की महत्वपूर्ण योजना पर खुलेआम लूट मचाए हुए हैं आपको बता दें ग्राम पंचायत माल्हन के अंतर्गत आने वाले, ग्राम तुर्की ताल मैं जब मीडिया की टीम लोगों के बीच पहुंची ग्रामीणों ने सेल्समैन की करतूतों को मीडिया के समक्ष रखा ग्रामीणों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सालों से भोले भाले गरीब लोगों से सेल्समैन द्वारा फिंगर लगवा लिए जाते हैं एवं उन्हें राशन नहीं दिया जाता है इसमें ग्राम की कुछ गरीब विधवा एवं विकलांग महिलाओं द्वारा मीडिया के समक्ष सेल्समैन की सारी करतूतों को बताया गया वही ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि हमारे द्वारा कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को सेल्समैन की करतूतों को लेकर आवेदन भी दिए गए हैं मगर हालात जस के तस बने हुए हैं अगर ग्रामीणों के मुताबिक सेल्समैन की निष्पक्ष जांच कराई जाए तो लाखों का राशन घोटाला उजागर हो सकता है वही जिम्मेदारों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर सालों से सेल्समैन द्वारा गरीब लोगों से फिंगर लगवा लिए जाते हैं मगर राशन नहीं दिया जाता जब यह सिलसिला सालों से चल रहा है तो जिम्मेदार क्या कर रहे हैं क्या किसी राजनीतिक दबाव के चलते सालों से गरीबों के हक का निवाला छीना जा रहा है आखिर सेल्समैन को किस नेता का संरक्षण प्राप्त है जो इतनी दबंगई के साथ गरीबों का निवाला छीन रहा है, हैरान करने वाली बात तो यह है कि शासन द्वारा राशन वितरण प्रणाली मैं संशोधन करते हुए फिंगर व्यवस्था लागू की गई उसके बाद भी गरीबों से सेल्समैन कैसे फिंगर लगवा लेता है और उन्हें राशन क्यों नहीं दे रहा सेल्समैन ने सालों से राशन घोटाला किया है तो क्या इसकी जांच प्रत्येक हितग्राही को कब से राशन नहीं मिला निष्पक्ष तरीके से कराई जाएगी फिलहाल ग्राम पंचायत में राशन वितरण को लेकर सरपंच से लेकर अधिकारियों तक ने मौन धारण कर लिया है आखिर दबंग सेल्समैन किस का संरक्षण प्राप्त है जोकि इतनी दबंगई से सालों से लोगों से फिंगर लगवा कर राशन वितरण में धांधली कर रहा है यह तो जांच होने पर ही पता चलेगा वह भी जब निष्पक्ष तरीके से प्रत्येक कार्ड धारक से कथन लेकर जांच की जाए जानकर हैरानी होगी ग्राम पंचायत के सेल्समैन द्वारा यहां खेल सालों से खेला जा रहा है मगर जिम्मेदार हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं वही विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां भी दिखाई दे रही है क्या मामा जी की महत्वपूर्ण योजना जोकि निशुल्क लोगों को राशन दिया जा रहा है इसकी मॉनिटरिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं

इनका कहना

 मैं कल मौके पर जाकर के जांच करता हूं

 कुशल सिंह एसडीएम गुनौर