iQoo Neo 8 series iQoo ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन iQoo Neo 8 series में लाए गए हैं। इस आर्टिकल में न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस के बारे में ही बता रहे हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी iQoo ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज iQoo Neo 8 पेश की है। कंपनी ने इस सीरीज में दो स्मार्टफोन iQoo Neo 8 और iQoo Neo 8 Pro का तोहफा दिया है। कंपनी के दोनों ही नए डिवाइस चीन में लॉन्च हुए हैं।
इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग ओपन हो चुकी है, जबकि 31 मई को फोन की पहली सेल होने जा रही है। आइए जल्दी से iQoo Neo 8 series में लाए गए दोनों स्मार्टफोन वेरिएंट्स की खूबियों पर एक नजर डाल लें-
किस कीमत पर लॉन्च हुए हैं स्मार्टफोन?
सबसे पहले कीमत की बात करें तो iQoo Neo 8 के 12GB + 256GB बेस वेरिएंट को CNY 2,499 (लगभग 29,300 रुपये) पर लॉन्च किया गया है। iQoo Neo 8 के 12GB + 512GB वेरिएंट को CNY 2,799 (लगभग 32,800 रुपये) और टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB को CNY 3,099 (लगभग 36,400 रुपये) पर लॉन्च किया गया है।
दूसरी ओर iQoo Neo 8 Pro के 16GB + 256GB वेरिएंट को CNY 3,299 (लगभग 38,700 रुपये) पर लॉन्च किया गया है। iQoo Neo 8 Pro के 16GB + 512GB वेरिएंट को CNY 3,599 (लगभग 42,300 रुपये) पर लॉन्च किया गया है।
iQoo Neo 8 series की क्या हैं खूबियां?
iQoo Neo 8 स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Night Rock, Match Point, और Surf के साथ पेश किया है। iQoo Neo 8 और iQoo Neo 8 Pro में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। प्रो मॉडल को कर्व्ज एज डिजाइन के साथ लाया गया है।
iQoo Neo 8 को कंपनी ने octa-core Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट के साथ पेश किया है।iQoo Neo 8 Pro को octa-core MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट के साथ लाया गया है।
iQoo Neo 8 series में कितने मेगापिक्सल का कैमरा?
iQoo Neo 8 में 50-megapixel प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि iQoo Neo 8 Pro को 50-megapixel Sony IMX866V मेन सेंसर के साथ लाया गया है।
दोनों ही मॉडल्स में 16-megapixel फ्रंट कैमरा मिलता है। दोनों हैंडसेट में कंपनी ने 5,000mAh बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाए गए हैं।