कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव करवाने की भी उठी मांग: महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन
रावतभाटा। राजकीय महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय रावतभाटा के छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाने की मांग को लेकर छात्रों ने विधायक सुरेश धाकड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव छात्र नेताओं की पहली राजनीति सीढ़ी का कार्य करतीं हैं, राष्ट्र निर्माण के लिए नए नेतृत्व का निर्माण करती हैं, महाविद्यालय कैंपस में दूर-दराज से आने वाले छात्रों की मदद के लिए छात्र नेताओं की भूमिका अहम होती हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने पिछले साल से छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थीं जिसकी पुनः बहाली को लेकर छात्र नेताओं ने विधायक को अपनी पीड़ा बताकर कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से करवाया अवगत:-
इसीक्रम में छात्रों ने विधायक धाकड़ को एक पत्र सौंपकर कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। छात्र नेता चौधरी ने पत्र में बताया कि बेंगू विधानसभा क्षेत्र के रावतभाटा स्थित एक मात्र राजकीय महाविद्यालय में दूर दराज से ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी भी अध्ययन करते है। जिसमे लंबे समय से समस्याएं चली आ रही है। जैसे कि - लेक्चरार के पद खाली, स्टूडेंट्स के लिए बस स्टॉप, एनसीसी की स्वीकृति, खेल मैदान, पार्किंग व्यवस्था, प्रयोगशाला चालू करवाने, कॉलेज के चारो ओर चार दिवारी करवाए जाने सहित पीजी कॉलेज में संकाय विषय बढ़ाए जाने की मांग करी।
ज्ञापन देने वालों में छात्रनेता अजय बंजारा, छात्र प्रतिनिधि अर्जुन गुर्जर, छात्र सिद्धार्थ शर्मा सहित अन्य मौजूद रहें।