डेल ने भारत में XPS लैपटॉप की लेटेस्ट सीरीज के लॉन्च के साथ अपने पतले और हल्के लैपटॉप पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। नए XPS लैपटॉप 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर InfinityEdge टच डिस्प्ले और समर्पित Nvidia GeForce RTX 40 सीरीज ग्राफिक्स के साथ आते हैं।
Dell ने आधिकारिक तौर पर भारत में तीन नए लैपटॉप - XPS 13 Plus, XPS 15 और XPS 17 पेश किए हैं। तीनों नोटबुक लेटेस्ट 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर पर आधारित हैं। इन लैपटॉप में बेहतरीन डिजाइन और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी मिलती हैं। आइये, इनके बारे में जानते हैं।
बता दें कि XPS नोटबुक की 2023 सीरीज क्वाड-स्पीकर सेटअप, 4-साइड इनफिनिटी एज टच डिस्प्ले और मेटल बिल्ड जैसी सुविधाओं के साथ आती है। ये लैपटॉप डुअल सेंसर कैमरों के साथ आते हैं और विंडोज हैलो फेस रिकग्निशन ऑफर करते हैं।
मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स
कंपनी के मुताबिक, नया Dell XPS 15 पोर्टेबिलिटी और पावर का बैलेंस ऑफर करता है। यह लैपटॉप कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ 3.5K OLED टच स्क्रीन के साथ आता है। परफॉर्मेंस में बेहतर ये लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 4050 GPU, 32GB तक DDR5 रैम और 1 TB तक स्टोरेज के साथ आते हैं।
Dell XPS 13 Plus को XPS सीरीज में सबसे बेहतरीन 13-इंच का लैपटॉप कहा जाता है और यह मशीन UHD+ 4K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आती है और इसमें एक सहज ग्लास टचपैड भी है। 13वीं जेन इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित, लैपटॉप इंटेल आइरिस एक्स ग्राफिक्स का उपयोग करता है और लैपटॉप का वजन सिर्फ 1 किलोग्राम से अधिक है।
वहीं डेल XPS 17 को अब तक का सबसे शक्तिशाली XPS कहा जाता है, और यह वर्जन 17 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 4070 GPU की पेशकश करता है, जिसमें एक ग्राफिक्स कार्ड है, जो ज्यादातर हाई-एंड गेमिंग मशीनों पर 32GB तक DDR5 रैम के साथ आता है।
डेल XPS सीरीज की कीमत
डेल XPS 15 9530 की कीमत 2,49,990 रुपये है,वहीं XPS 13 Plus 9320 की कीमत 1,99,990 रुपये है, और XPS 17 9730 की कीमत 2,99,990 रुपये है। सभी मॉडल 23 मई से पूरे देश में डेल डॉट कॉम, ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।