नई दिल्ली, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा अपने एक ट्वीट की वजह से बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया था। इसको लेकर यशवंत सिन्हा ने तंज कसा था। उनके ट्वीट को लेकर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया है।
यशवंत सिन्हा ने क्या कहा?
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा,
मेरी योजना अपना अगला लोकसभा चुनाव पापुआ न्यू गिनी से मोदी टिकट पर लड़ने की है। मुझे उम्मीद है कि वह मुझे टिकट देंगे।
बीजेपी का पलटवार
यशवंत सिन्हा के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार भी किया है। शहजाद पूनावाला ने यशवंत के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा,
कांग्रेस उन्हें राष्ट्रपति बनाना चाहती थी। सोचिए!
पीएम मोदी का शानदार स्वागत
बता दें कि पीएम मोदी भारत और 14 द्वीप देशों के बीच एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए अपनी यात्रा के दौरान पापुआ न्यू गिनी में थे। वहां पहुंचने पर पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे ने पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया। मारपे मोदी के आगमन पर उनके पैर छूते दिखे।