दहेज के लिए पत्नी की हत्या कर शव जलाने के आरोपित को कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। मोहददीपुर निवासी अरुण चौहान की बहन रिंकी की शादी वर्ष 2016 में पिपराइच के अमवा निवासी मानवेन्द्र सिंह से हुई थी। मानवेन्द्र व उसका परिवार आदर्श नगर सिंघड़िया में किराए पर कमरा लेकर रहता था। 17 मई 2023 को रिंकी की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई।

ससुराल वालों ने बिना मायके वालों को सूचना दिए दाह संस्कार कर दिया। रिंकी की मां का आरोप था कि ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पांच लाख रुपये व गाड़ी न मिलने पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव जला दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट रणधीर मिश्र ने बताया कि रविवार की सुबह मानवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि रिंकी की पेट में पथरी था, जिसके फटने से उसकी मृत्यु हुई। आरोपित जेठ व जेठानी की तलाश चल रही है।

रास्ते के विवाद में मारपीट, नौ घायल

मोहद्दीपुर में रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष से दंपती और दूसरे पक्ष से सात लोग घायल हो गए।दोनों पक्ष की तहरीर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। मोहल्ले के देशदीपक ने तहरीर में लिखा है कि रामप्रसाद पक्ष के लोगों ने एकजुट होकर शनिवार की रात में मारपीट करने के बाद पथराव कर दिया।इस घटना में देशदीपक, प्रशांत, अभिषेक, संतोष, आकाश साहनी, सुधा देवी, सचिव को घ्ज्ञायल हो गए।कैंट पुलिस ने इस मामले में रमन साहनी, सतीश, बृजेश, राजेश शाह और सूरज के जानलेवा हमला,बलवा,मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।दूसरे पक्ष के रामप्रसाद ने तहरीर में लिखा है कि मारपीट में उन्हें और उनकी पत्नी को सिर में चोट लगी है। रामप्रसाद ने देशदीपक, प्रशांत, अभिषेक सहित अन्य लोगों को आरोपित बनाया है।प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट रणधीर मिश्रा ने बताया कि रास्ते के विवाद में मारपीट हुई है।साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।