नई दिल्ली, आइआइटी, आइआइएम सहित देश के करीब 43 उच्च शिक्षण संस्थानों में चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के प्रगति की केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने समीक्षा की है। साथ ही इन सभी प्रोजेक्टों को इस साल में पूरा करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने राज्यों में बन रहे केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालयों के निर्माण कार्यों को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए है।

प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने की जरूरत

केंद्रीय मंत्री प्रधान ने इस दौरान मंत्रालय से जुड़े इस सभी प्रोजेक्टों की एक-एक कर समीक्षा दी। साथ ही इसमें होने वाली जानकारी ली। इस बैठक में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सीपीडब्लूडी, एनबीसीसी के भी अधिकारी मौजूद थे।

प्रधान ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस प्रोजेक्टों में देरी वह उन लक्ष्यों को भी हासिल करने में पिछड़ रहे है, जो उन्होंने 21 वीं सदी को लेकर तैयार किए है। ऐसे में इन्हें तेजी से पूरा करने की जरूरत है। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों से प्रोजेक्ट की प्रगति पर नियमित नजर रखने और प्रत्येक कार्य की एक समय सीमा भी निर्धारित करने के निर्देश दिए है।