9 यात्री बसों पर हुई चालानी कार्रवाहीं,और शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में लगाया गया निःशुल्क लाइसेंस प्रशिक्षण शिविर।

    परिवहन विभाग रीवा द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दरम्यान रीवा,हनुमना एवं चाकघाट पर चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमें नौ यात्री बसों के विरुद्ध परमिट शर्तों के उल्लंघन करते पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई इसके साथ ही परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड रीवा के द्वारा जवा प्रयागराज मार्ग पर बिना परमिट चौदह चक्का ट्रेलर बिना परमिट एवं बिना दस्तावेज़ के चलता पाया गया जिसमें कोई दस्तावेज़ प्राप्त नहीं हुए । वाहन उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत पाया गया। इसके अलावा दो वाहन बिना दस्तावेज़ के रीवा चोरहटा बाइपास मार्ग पर चलते हुए पाए गए,जिनको जप्त कर परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा कार्यालय रीवा में खड़ा कराया गया। साथ ही 48 वाहनो से चेकिंग के दौरान ही 2 लाख 76 हज़ार रुपये का समझौता शुल्क जुर्माने के रूप में वशूल किया गया।इसके अलावा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड रीवा द्वारा मई माह में 9 लाख रुपये के लगभग बकाया टैक्स वाहन स्वामियों से मोटरयान कर के रूप में जमा कराया गया।कार्यवाही रीवा आर टी ओ के निर्देशन में प्रभारी परिवहन सुरक्षा स्क्वाड और प्रभारी परिवहन चैकपोस्ट हनुमना आर बी सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश सिंह, अखिलेश सिंह ,आरक्षक संदीप सिंह,नरेंद्र सिंह,राजन विश्वकर्मा के द्वारा की गई।बिना परमिट ज़ब्त किए गए वाहनों के प्रकरण निराकरण हेतु माननीय न्यायालय रीवा में प्रस्तुत किए जाएंगे,जिससे प्रकरण का निराकरण किया जा सके।

      वहीं परिवहन विभाग रीवा द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा में आर टी ओ रीवा मनीष त्रिपाठी जी के द्वारा लर्निंग लाइसेंस का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, और कॉलेज परिसर में ही दो लड़कियों के निःशुल्क लाइसेंस भी बनाकर कालेज प्रबंधन के हाथ से उन छात्राओं को प्रदाय किए गए। लाइसेंस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 2 सौ की संख्या में छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।उपस्थित छात्र छात्राओं में से कई बच्चों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्ति के दौरान ही अपने मोबाइल से लाइसेंस आवेदन की प्रकिया को पूरा किया।कालेज में पढ़ने वाली फर्स्टईयर की छात्रा श्रेया द्विवेदी और अदिति मिश्रा के लाइसेंस वही मौक़े पर ही सारथी पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क बनाकर दोनों छत्राओ को प्रदाय किए गए।इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग से आर टी ओ रीवा श्री मनीष त्रिपाठी के अलावा अन्नू खरे,सुखिनन्द,टेक्नीशन सचिन सोनी के अलावा कालेज के प्रिंसिपल श्री बी के अग्रवाल, प्रो श्री उत्तम द्विवेदी जी, डॉ वी आर घोरमाड़े, श्री प्रवीण नागेश श्री जेल प्रकाश पांडेय आदि लोग शामिल रहे।