राजधानी दिल्ली के विभिन्न जिलों में गोवंश की हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को रोहिणी जिले के कराला-रानी खेड़ा रोड स्थित गोदाम और रोहिणी सेक्टर-21 के रामलीला ग्राउंड में गोवंश की हत्या का मामला प्रकाश में आया। घटना से गुस्साए लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

गोदाम के पाइप से बह रहा था खून: राकी राणा

इस मामले में कंझावला थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया व अमन विहार थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमन विहार थाना पुलिस को गुरुवार सुबह गोवंश के अवशेष पड़े होने की जानकारी मिली थी। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो गाय का सिर व अन्य अवशेष बरामद हुए। राकी राणा की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। अवशेष कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। आरोपितों को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैपुलिस ने कंझावाला और अमन विहार थाने में दो प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गोरक्षा दल दिल्ली के अध्यक्ष राकी राणा ने बताया कि बृहस्पितवार तड़के उन्हें जानकारी मिली कि कराला-रानीखेड़ा रोड पर शहीद भगत सिंह कालोनी के पास गोदाम में गाय उतारी जा रही हैं, जिन्हें काटने की तैयारी है। वह अपने साथी जतिन गोयल, मन सिंह ठाकुर आदि के साथ गोदाम के बाहर पहुंचे तो गोदाम के अंदर के पाइप से खून बहकर नाले में गिर रहा था।

'मौके पर मिलीं 2 गायों की कटी हुई गर्दन'

उन्होंने गोदाम के गेट को धक्का देकर खोला तो चार-पांच लोग गाय काट रहे थे। मौके पर दो गायों की गर्दन कटी हुई थीं। गोरक्षकों ने दो आरोपितों को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इनकी पहचान जमना विहार के शाहरुख व सदर बाजार के नसरुद्दीन के रूप में हुई है। मौके से छुरी व सुआ बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि जब वह थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा ही रहे थे कि उन्हें रोहिणी सेक्टर-21 में रामलीला पार्क में गोवंश के अवशेष पड़े होने की जानकारी मिली। जब वह वहां पहुंचे तो देखा गोवंश के अवशेष पड़े हुए थे। एक गोवंश के पेट बच्चा था।