*सलेहा नवगत थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही अवैध शराब व सट्टा खिलाने वालों

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

के विरूद्ध की कार्यवाही

*सलेहा पुलिस ने अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध की गई एकजाई कार्यवाहीः- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा अवैध शराब विक्रय/परिवहन करने वाले के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अति.पु.अ. आरती सिंह महोदय पन्ना के निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय गुनौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सलेहा उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया के कुशल नेतत्व में थाना से प्रथक प्रथक टीम गठित कर अवैध शराब विक्रय करने वालों के अलग अलग ठिकानों पर छापामारी की गई जो पहले आरोपी धीरेन्द्र सिंह परमार निवासी महुआ खेरा से अवैध दो पेटी किंगफिशर वियर 15.600 लीटर कीमती 4800/- रूपये , दूसरा आरोपी कृष्ण कुमार पटेल निवासी रिछोणा आरोपी के कब्जे से अवैध शराब 35 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन शराब 6.300 लीटर कीमती 3500/- रूपये , तीसरा आरोपी सीतल आदवाशी निवासी धरवारा से अवैध 05 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1000/- रूपये की , चौथे आरोपी माखन पटेल निवासी करहिया से 22 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन 3.900 लीटर कीमती 1320/- रूपये की कुल शराब 30 लीटर कीमती 10620 रूपये प्रथक प्रथक जप्त की गई एवं विधिवत कार्यवाही कर आरोपीगणों के विरूद्ध प्रथक प्रथक थाना में अप.क्र. 112/23 , 113/22 , 114/23 , 115/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध किये गये ।

सट्टा खिलाने वाले एक व्यक्ति के विरूद्ध की गई कार्यवाहीः- कस्वा सलेहा में नये बसस्टेण्ड पर एक व्यक्ति सट्टा पर्ची पर अंक लिख कर सट्टा की बुकिंग करने की सूचना पर एकं सट्टा की बुकिंग करने वाले एक आरोपी मयूर जैन से एक अंक लिखी सट्टा पर्ची एक पैन एवं नगद 320 /- रूपये जप्त किये गये एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 116/2023 धारा 4(क) सर्वध्रूत अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया ।

आरोपीगणों से जप्त मशरूकाः- कुल 30 लीटर शराब कीमती 10620 रूपये की एवं एक अंक लिखी सट्टा पर्ची ,एक पैन , नगद 320 /- रूपये ।

सराहनीय योगदानः- उनि महेन्द्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी सलेहा , उनि रामफल शर्मा , सउनि शिवेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर. 145 बुद्ध सिंह यादव , आर. 624 संजय मिश्रा , आर. 694 अंकित त्रिपाठी, आर. 645 द्वारका प्रसाद , आर. 152 अमित बागरी , आर. 606 राकेश सिहं , आर. 689 सुजीत सिंह म.आर. 733 नीतू द्विबेदी का सराहनीय योगदान रहा ।