गुनौर नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह व उपाध्यक्ष चंदन सपेरा ने गुनौर एसडीएम कुशल सिंह को ज्ञापन देते हुए कहा कि शासन द्वारा गुनौर में सी.एम.राईज विद्यालय स्वीकृत किया गया है, जिसके लिये करोड़ो रूपये की राशि खर्च करके भवन बनाया जाना है जिसके लिये शासन द्वारा 10. एकड जमीन का मापदण्ड तय किया गया है, जबकि सी एम राइज स्कूल का मैदान पर्याप्त नहीं है। चूंकि ऐसी जानकारी प्राप्त हुयी है कि विद्यालय भवन का निर्माण पूर्व से निर्मित शासकीय उ.मा.वि. के खेल मैदान में किया जा रहा है। चूंकि यह खेल मैदान शहर के बीचोंबीच स्थित एक मात्र मैदान ही है जिसका उपयोग राष्ट्रीय पूर्व के कार्यक्रमों, राजनैतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों के खेल प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने के लिये बहुत उपयोगी है। यदि उस मैदान में यह निर्माण किया जाता है तो नगर की सभी गतिविधियां प्रभावित होगी।
बालाजी मंदिर के पास शासकीय हाईस्कूल के लिये आवंटित भूमि जो 5 एकड है सी.एम. राईज भवन को उसमें बनाया जाना उचित होगा और कन्या हाईस्कूल जो कि कन्या हायर सेकेन्ड्री में उन्नयन हेतु प्रस्तावित है, उसको हायर सेकेन्ड्री के भवन में भविष्य में संचालित किया जा सकता है जिससे ग्राउन्ड भी बच जायेगा और शैक्षणिक संस्थाओं का विधिवत संचालन भी किया जा सकता है।
उक्त कार्य को तत्काल रोक लगाकर स्थल परिवर्तन कराया जाये। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो उक्त कार्य करने से लोगों की जन भावनायें भड़क सकती है जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।