गुजरात के बोटाड जिले में कथित तौर पर हिरासत में पिटाई के बाद 28 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के मामले में तीन पुलिस कांस्टेबलों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
मजदूर कालू पधरशी (28) को 14 अप्रैल को बोटाद टाउन पुलिस स्टेशन से जुड़े तीन कांस्टेबलों ने एक मामले के संबंध में पूछताछ के लिए उसके आवास से उठाया था। अधिकारी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने बाद में आरोप लगाया था कि उसे हिरासत में बुरी तरह पीटा गया था, उसकी 14 मई को अहमदाबाद के एक अस्पताल में मौत हो गई।
बोटाड जिले के पुलिस अधीक्षक किशोर बलोलिया ने बताया कि तीन आरोपियों-अमीराज बोरिचा, राहिल सिदातार और निकुलसिंह जाधव पर पधरशी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है।