बर्लिन,  जर्मनी यूक्रेन की तब तक मदद करेगा जब तक उसे जरूरत होगी। यह बात जर्मनी के चांसलर ओलफ शुल्ज ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कही है। जेलेंस्की रविवार को उनसे मिलने बर्लिन पहुंचे थे। जेलेंस्की ने जर्मनी द्वारा की जा रही आर्थिक, सैन्य और राजनीतिक सहायता के लिए शुल्ज का आभार जताया।

यूक्रेन की सबसे ज्यादा सहायता कर रहा जर्मनी- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका के बाद जर्मनी यूक्रेन की सबसे ज्यादा सहायता कर रहा है। इस दौरे में जेलेंस्की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने पेरिस भी जा सकते हैं। जर्मन चांसलर शुल्ज के साथ संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा है कि उनकी सेना के जवाबी हमले का उद्देश्य रूस के कब्जे से अपनी जमीन को मुक्त कराना है। यूक्रेन रूसी धरती पर हमला नहीं करेगा। रूस पर हमला करने के लिए यूक्रेन के पास न समय है और न ही उसके पास उतनी शक्ति है।

वेटिकन में पोप फ्रांसिस से की थी मुलाकात

विदित हो कि यूक्रेन के क्रीमिया और डोनबास सहित कई इलाके 2014 से रूस या उसके द्वारा समर्थित सशस्त्र गुटों के कब्जे में हैं। इससे पहले जेलेंस्की इटली की राजधानी रोम से विमान के जरिये जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। शनिवार को उन्होंने इटली में वहां के नेताओं और वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी।