चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2023 के 61वें मैच में चेन्नई को 6 विकेट में हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन चेपॉक पर लीग मैच में सीएसके का यह आखिरी मैच था और शायद कप्तान एमएस धोनी का भी। मैच खत्म होने के बाद धोनी ने पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया। साथ ही चेन्नई के फैंस को टी-शर्ट बांटी। इसके अलावा भारत के लीजेंड सुनील गावस्कर की शर्ट पर धोनी ने ऑटोग्राफ दियामैच खत्म होने के बाद धोनी ने चेपॉक में आए सभी दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। उसके बाद रिंकू सिंह और चक्रवर्ती की जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ दिया। वहीं, स्टेडियम के सुरक्षा कर्मियों से बातचीत की। इसके बाद पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाकर टीम की जर्सी दर्शकों को बांटी।
सुनील गावस्कर दो दिया ऑटोग्राफ
चेपॉक में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी लीग मैच था। इस मैच में चेन्नई को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मैच के बाद कप्तान धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम मैदान के चारों ओर चक्कर लगाते हुए फैंस का शुक्रिया अदा कर रही थी। महेंद्र सिंह धोनी एक पैर के घुटने पर नी-कैप बांधे दर्शकों की ओर टी-शर्ट उछाल कर बांट रहे थेइसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भागते हुए मैदान में आए और महेंद्र सिंह धोनी के पास पहुंचे। गावस्कर को देखकर धोनी थोड़ा लड़खड़ाए और रुक गए। दोनों के बीच कुछ बात हुई और फिर धोनी की तरफ देखते हुए गावस्कर ने अपनी शर्ट की ओर इशारा किया। धोनी ने मुस्कुराते हुए गावस्कर की शर्ट पर माही लिख दिया। फिर धोनी और गावस्कर गले मिले
चेन्नई को मिली हार
गौतलब हो कि चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शिवम दुबे के नाबाद 48 रन की बदौलत सीएसके ने 144 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर एक समय लड़खड़ा गई थी, लेकिन रिंकू सिंह और कप्तान नितीश राणा ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को जीत तक ले गए। राणा ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई