क्षेत्र में मानसूनी बारिश का दौर एक सप्ताह से थमा हुआ है। लगातार एक माह तक हुई बारिश से क्षेत्र के सभी जलस्त्रोत लबालब है तथा लगातार पानी बह रहा है। जिससे जमीनी जलस्तर काफी ऊपर आ गया है। जामडोली के समीप स्थित डील नदी में लगातार पानी बह रहा है वहीं खाळों में भी पानी बह रहा है। जलस्त्रोतों में पानी भर जाने से आस-पास का जमीनी जलस्तर काफी ऊपर आ गया है। कृषक रामजीलाल गूर्जर, तुलसीराम चौधरी, मूलचंद गुर्जर व गिर्राज प्रसाद गुर्जर सहित अन्य किसानों ने बताया कि उनके गांव में आसपास के सभी कुओं में पानी ऊपर आ गया है। क्षेत्र के कुंओं का जलस्तर बढने से कई कुंओं से तो पानी को हाथों से ही बाहर निकाल सकते हैं। किसानों ने बताया कि भले ही अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी खरीफ की फसल चौपट हो गई है लेकिन इस बात की खुशाी है कि जमीन का जलस्तर काफी ऊपर आ गया है तथा कई कुंओं से पानी छलक रहा है।