*गुनौर विधायक शिव दयाल बागरी वा डॉ अभिषेक जैन द्वारा डॉक्टर ओम शर्मा को इंडिया के एम्स में 42 वी रैंक वा एमपी में नंबर 1वी लाने पर बधाई दी गई*

*अखिल भारतीय संस्थान दिल्ली द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए प्रत्येक वर्ष इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट कराया जाता है जिसमे भिलसाय ग्राम के छात्र डॉक्टर ओम शर्मा द्वारा पहले ही अटेम्ड में इस एग्जाम को क्रॉस कर लिया गया उक्त छात्र भिलसाए ग्राम का निवासी है जिसके पिता निरंजन शर्मा है जो की प्राइवेट कम्पनी में काम करते ही ओम शर्मा द्वारा शुरुवात मे भिलसाय में पढ़े हैं और बाद मे सतना के स्कूल में पढ़े हुए है इसके बात नीट एग्जाम क्रॉस कर एमबीबीएस शुभास चंद्र मेडिकल कॉलेज जबलपुर से किया है ओम शर्मा के बड़े भाई आशुतोष सतना में रेलवे में पदस्थ हैं आज डॉक्टर अभिषेक जैन द्वारा अपने घर बुलाकर डॉक्टर ओम शर्मा को मिठाई तथा मोमेंटो देकर सम्मान किया गया*

*उक्त श्रेय के लिए ओम द्वारा आपने माता पिता और भाई दादा जी तथा अपने गुरूजी को दिया है डॉक्टर ओम द्वारा बताया गया है की में तैयारी के लिए प्रत्येक दिन 10 _12 घंटे मेहनत करता था सभी देवेन्द्र नगर के लोगो ने और पत्रकार प्रशांत जैन रवि द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई दी गई वही सोसल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का सिलसिला जारी है*