नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Adani Group की कंपनियों को शेयर मार्केट रेगुलेटर NSE और BSE से बड़ी राहत मिली है। अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों - अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन एनर्जी को एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया गया है। ये फैसला 15 मई तक लागू हो जाएगा।
इससे पहले अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन को लंबी अवधि के एएमएम फ्रेमवर्क की सेकंड स्टेज से हटाकर पहले स्टेज में डाला गया था। इससे पहले अदाणी ग्रीन के लिए भी एक्सचेंज की ओर से ये फैसला लिया गया था।
पीसी ज्वेलर भी एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर आया
NSE और BSE की ओर से एक अन्य स्टॉक पीसी ज्वेलर (JC Jewellers) को भी एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर निकाला गया है। इसकी जानकारी एनएसई और बीएसई की वेबसाइट पर दी गई है।
ASM फ्रेमवर्क क्या है?
ASM फ्रेमवर्क निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एनएसई और बीएसई द्वारा बनाया गया एक सिस्टम है, जिसमें उन शेयरों को डाला जाता है, जिसमें स्पेकुलेशन के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव आने की संभावना बनी रहती है।
बता दें, शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया था और कंपनियों के शेयरों की कीमत आधी या फिर उससे भी कम हो गई थी। इस कारण फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों को एएसएम फ्रेमवर्क में डाला गया था।