नई दिल्ली, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझान कुछ ही देर में आएंगे। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस, बीजेपी के अलावा जेडीएस ने पूरी ताकत झोंक दी। अब सभी दल नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। उधर, राज्य के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने नतीजों से पहले ही पलटी मार ली है।
मेरी कोई मांग नहीं
कुमारस्वामी कल तक दावे कर रहे थे कि जो भी दल मेरी शर्त मानेगा, हम उसी को समर्थन देंगे। कुमारस्वामी ने कहा था कि उनकी शर्त है कि उन्हें राज्य का सीएम बनाया जाए। हालांकि, अब कुमारस्वामी अपने दावे से पलटते दिख रहे हैं। कुमारस्वामी ने कहा कि मेरी कोई मांग नहीं है।
अच्छे विकास की उम्मीद
कुमारस्वामी ने कहा, 'अगले 2-3 घंटे में यह सब साफ हो जाएगा। एग्जिट पोल बताते हैं कि दोनों राष्ट्रीय दल बड़े पैमाने पर स्कोर करेंगे। चुनाव में जद (एस) को 30-32 सीटें मिली हैं। हमारी एक छोटी पार्टी है, मेरे कोई मांग नहीं है... मैं अच्छे विकास की उम्मीद कर रहा हूं। कुमारस्वामी ने ये भी कहा कि मुझसे किसी ने संपर्क नहीं किया है।