पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमानगंज किशनगढ़ मुख्य सड़क मार्ग गडोखर सिंगोरा ग्राम के बीच पढ़ने वाले नाला के पुल के पास उबड खाबड रास्ता होने की वजह से मोटर बाइक पर बैठी महीला चलती मोटर बाइक से गिर गई और गिरकर घायल हो गई

 प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मंजू पति राजेश चनपुरिया निवासी साटा बुध सिंह अमानगंज से अपने ग्राम जा रही थी तभी यह सड़क दुर्घटना सामने आ गई वही घायल का अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देकर ब्रेन में चोट आने एवं हाथ फैक्चर होने व हालत गंभीर होने से चिकित्सक ने महिला को कटनी के लिए रेफर कर दिया