नई दिल्ली, कर्नाटक का किंग कौन होगा, शनिवार को इस सवाल का जवाब मिल जाएगा। प्रदेश की जनता ने किस दल पर भरोसा जताया है, इसका पता मतगणना के बाद ही चलेगा। हालांकि, बीजेपी, कांग्रेस या जेडीएस अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बीजेपी ने मान ली हार: कांग्रेस

चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस ने अहम बयान दिया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है। सुरजेवाला ने कहा, 'मैं कर्नाटक के 6.5 करोड़ लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है। चलिए कल तक का इंतजार करते हैं, जब तक नतीजे नहीं आ जाते।' सुरजेवाला ने आगे कहा कि बीजेपी ने अपनी हार मान ली है। कांग्रेस पार्टी ही सरकार बनाएगी और हम कर्नाटक के लोगों की सेवा करेंगे।