राजस्थान के बाड़मेर में विवाह समारोह के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। जिसके बाद 3 से अधिक धमाकों में पूरा घर जल गया। आग इतनी विकराल थी कि उसने आस-पड़ोस के दो घरों को भी चपेट में ले लिया। विवाह समारोह में शामिल  6 लोग झुलस गए हैं जिनको की बाड़मेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना बाड़मेर से 80 किलोमीटर दूर साइयों का तला, नेतराड़ गांव की है, जहां फायर ब्रिगेड पहुंचती उससे पहले ही दहेज का सामान 4 लाख की नकदी सहित अन्य सब कुछ जलकर राख हो गया।

शादी की चल रही थी तैयारियां

मिली जानकारी के अनुसार, बाबूलाल की बेटियों मल्ली और मगी की शादी को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे। विवाह 13 मई को होना है, जिसको लेकर महिला संगीत का कार्यक्रम बुधवार दोपहर बाद  आयोजित किया गया था।  मेहमानों की चाय बनाते समय गैस लीकेज की घटना हुई और आग लग गई। गैस लीकेज से निकली आग इतनी विकराल थी कि उसने पूरे घर को चपेट में ले लिया। 

4 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख

शादी समारोह के लिए लाया गया 4,00,000 रुपये से अधिक का दहेज का सामान जलकर राख हो गया। दमकल को भी इस बारे में जानकारी दी गई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले सब कुछ जल चुका था। ग्रामीणों ने आसपास के कुएं से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, जो कि नाकाफी रहा। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। 

इससे पहले जोधपुर के भूंगरा में भी इसी तरह की गैस सिलेंडर से लीकेज के बाद हादसा हुआ था जिसमें 3 दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी।