हर वर्ष की भाति श्री तिरुपति विहार मंदिर सेवा समिति द्वारा वेंकटेश्वर भगवान का द्वितीय पाटोत्सव दिनांक 20/3/25 को मनाया गया जिसमे आयोजन के 1 दिन पूर्व मंदिर परिसर में गणपति पूजन सहित संध्याकालीन भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया आयोजन के दिन प्रातः देवय मंत्रो उच्चारण सहित श्री वेंकटेश भगवान का पंचामृत से महाअभिषेक किया गया जिसमे मंदिर के पुजारी अरुण श्रृंगी द्वारा प्रभु का भव्य श्रृंगार किया गया प्रातः 11:00 बजे श्री वेंकटेश्वर भगवान की शोभा यात्रा को मंदिर परिसर से आरंभ किया गया जिसमे प्रभु के भक्तो माताओ द्वारा जय गोविंदा, जय वेंकटरमणा के जय घोष लगाए गये शोभायात्रा कॉलोनी के मुख्य मार्ग से होते हुए मंदिर परिसर के यहां संपन्न हुई जिसके आने वाले मार्ग में विभिन्न धर्म प्रेमियों द्वारा पुष्प वर्षा सहित भांति -भांति से आइसक्रीम, ठंडे पेय आदि का वितरण कर शोभायात्रा में सम्मिलित धर्म प्रेमियों का स्वागत किया गया शाम को 6:30 बजे मदिंर मे महाआरती का आयोजन किया गया उसके बाद महाप्रसादी की गई