मई में मई जैसी गर्मी पड़ने की शुरुआत हो चुकी है। तेज धूप की चुभन एवं तापमान दोनों में ही वृद्धि हो रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन में अधिकतम तापमान चार डिग्री तक बढ़ जाएगा। वहीं, अगले सप्ताह लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है।बुधवार को दिनभर खिली रही तेज धूप के बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 36.7 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 20.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 23 से 61 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री की दृष्टि से नजफगढ़ सबसे गर्म इलाका रहा। इसी तरह सर्वाधिक न्यूनतम 25.3 के लिहाज से स्पोर्टस काम्प्लेक्स सबसे गर्म रहा।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री, जबकि शनिवार को 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, रविवार को बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है। इसके बाद अगले तीन-चार दिनों तक तापमान 40 डिग्रीसे ऊपर ही रहने के आसार हैं।

'खराब' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा

गर्मी बढ़ने के साथ साथ दिल्ली की हवा भी बिगड़ने लगी है। बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 200 से ऊपर यानी 'खराब' श्रेणी मेंपहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 203 रहा।

सफर इंडिया के मुताबिक, अगले ती दिन वायु गुणवत्ता में सुधार के आसार भी नहीं हैं। शुक्रवार को यह धूल भरी हवा के कारण 'बहुत खराब' श्रेणी में यानी 300 से ऊपर भी पहुंच सकता है।

पिछले तीन दिनों में ऐसे बढ़ा दिल्ली का एक्यूआइ

दिन एक्यूआइ
सोमवार 131
मंगलवार 197
बुधवार 203