पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशों पर आम्र्स एक्ट के तहत अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानप्रकाश नवल व डीवाईएसपी मत्युंजय मिश्रा के सुपरविजन में निवाई थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 2 जनों को गिरफ्तार करते हुए 2 पिस्टल मय मैग्जिन, 10 जिन्दा कारतूस, 2 खाली मैग्जिन, एक कार व एक बाईक को जब्त किया है। थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि नला रोड की और एक व्यक्ति बाईक से अवैध हथियार बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर हैड कानि सत्यनारायण के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता रवाना किया। पुलिस ने नला रोड पर बाईक रूकवाकर आरोपी से पूछताछ की। आरोपी ने संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक पिस्टल मय मैग्जिन, 6 जिन्दा कारतूस व एक खाली मैग्जिन बरामद करके आरोपी मनीष स्वामी 29 वर्ष पुत्र महावीर स्वामी निवासी खेडी मानपुर थाना बरोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की बाईक भी जब्त कर ली है। थानाधिकारी वर्मा ने बताया कि इसी प्रकार खणदेवत रोड पर कन्या महाविद्यालय के समीप पुलिस गश्त के दौरान हैड कानि अजीतसिंह ने एक कार चालक से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी से एक देशी पिस्टल मय मैग्जिन, 4 जिन्दा कारतूस व एक खाली मैग्जिन बरामद करके आरोपी नरेश 28 वर्ष पुत्र श्योजीलाल जाट निवासी रूस्तमगंज थाना सदर टोंक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त की है।