नरवाना के सप्लायर से मुर्गे खरीदकर पांच करोड़ 51 लाख 38 हजार 978 रुपये हड़पने के मामले में 16 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। जींद जिले के पोल्ट्री फार्मर व सप्लायर को चूना लगाने वाला गैंग दिल्ली का है। पिछले दो दिनों में ही करोड़ों की ठगी का यह दूसरा मामला सामने आया है।

नांगलोई दिल्ली निवासी राकेश मलिक ने नरवाना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने नरवाना के नए बस स्टैंड के निकट मुर्गे सप्लाई के लिए कार्यालय खोला हुआ है। वह आसपास के पोल्ट्री फार्मर से मुर्गे खरीदकर कमीशन लेकर दिल्ली में सप्लाई करता है। वर्ष 2021 में उसके संपर्क में अलग-अलग तिथि में 16 लोग संपर्क में आए। जहां पर आरोपित शुरुआत में माल लेकर पेमेंट ठीक देते रहे और जब आरोपितों पर विश्वास हो गया तो उन्होंने थोड़ी-थोड़ी करके पेमेंट रोकनी शुरू कर दी।

ऐसे दिया धोखाधड़ी को अंजाम

उसने बताया कि जब भी वह रुपये के लिए दबाव डालता तो थोड़ी बहुत पेमेंट दे देते, लेकिन जब वह राशि लाखों में पहुंच गई तो आरोपितों ने देने से मना कर दिया। हालांकि, आरोपितों ने इसके लिए चेक भी दिए, लेकिन वह खाते बंद मिले। बाद में राशि लौटाने से मना कर दिया।

इन पर लगा है धोखाधड़ी का आरोप

उसने बताया कि सदर बाजार दिल्ली निवासी मुसा कुरैशी ने 55 लाख 78 हजार 763 रुपये, स्वरुप नगर दिल्ली निवासी इस्लाम ने 15 लाख 58 हजार 414 रुपये, पुराना बाजार हापुड़ उत्तरप्रदेश निवासी मोहम्मद अरसद ने चार लाख रुपये, कुरैश नगर ईदगाह दिल्ली निवासी अल्तमस ने 74 लाख 99 हजार 176 रुपये, प्रेम नगर दिल्ली निवासी राकेश मलिक ने 26 लाख 60 हजार रुपये, रेलवे कालोनी जींद निवासी अमित ने 11 लाख 36 हजार 496 रुपये, नार्थ दिल्ली निवासी मोहम्मद कादिर ने 15 लाख रुपये, राजीव नगर दिल्ली निवासी संदीप ने 47 लाख 93 हजार 193 रुपये के मुर्गे लेकर उसकी राशि को हड़पा है।

इसके अलावा, आरोपित मोहम्मद क्यूम, अतीक अहमद, खलीक अहमद, जोगेंद्र कुमार, सुरजीत, रजत, प्रदीप मान, अक्षय ने उसके लाखों रुपये की ठगी की है। जांच अधिकारी एएसआइ रविंद्र कुमार ने बताया कि मुर्गे सप्लायर से कुल पांच करोड़ 51 लाख 38 हजार 978 की धोखाधड़ी हुई है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।