नई दिल्ली। नेताओं का बड़बोलापन और ऊल जुलूल बयान देने का सिलसिला जारी है। अब फिर से दो राज्यों के नेता अपने बयानों के कारण चर्चा में है। एक पूर्व मुख्यमंत्री ने तो वर्तमान मुख्यमंत्री के उपनाम को लेकर ही विवादित बयान दे डाला और उसका मतलब भी बताया, जबकि बंगाल के एक विधायक ने विरोधी दलों के नेता-कार्यकर्ताओं को खाल उधेड़ने तक की धमकी दी। नेताओं के इन विवादित बयानों पर भाजपा व पंजाबी समाज ने पलटवार किया है।

पूर्व सीएम चौटाला का विवादित बयान

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लेकर विवादित बयान दिया है। चौटाला ने कहा कि हमारे यहां पर जो आवारा पशु होते हैं उनको खट्टर कहा जाता है। चौटाला यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने कहा कि यह बात मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सीएम बनने के बाद भी कही थी और अब इसको फिर से दोहरा रहा हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला मंगलवार को रेवाड़ी में इनेलो कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। चौटाला ने कहा कि भाजपा और जजपा के बीच बेमेल गठबंधन अब ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है।

भाजपा व पंजाबी समाज ने किया पलटवार

चौटाला के इस बयान पर भाजपा और पंजाबी समाज ने पलटवार किया है। भाजपा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने कहा कि हमारे यहां तो जो दिव्यांग होता है उसे चौटाला कहकर बुलाया जाता है, लेकिन भाजपा नेता पहले भी इसको लेकर विरोध जताते थे और अब भी जताते हैं। भाजपा नेताओं ने कभी भी अपनी मर्यादा को भंग नहीं किया।