जिले के जमालपुर आदर्श थाना क्षेत्र स्थित रामपुर रेल कॉलोनी में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने दो लग्जरी कारों में आग लगा दी। आग की सूचना मिलने पर रिटायर रेलकर्मी अजय कुमार दास की पत्नी जानकी देवी पहुंची।
जानकी देवी के चिल्लाने की आवाज सुनकर कॉलोनी के और लोग भी निकले। सभी ने आग को बुझाने का प्रयास किया, तब तक एक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी। दूसरी कार भी आग की चपेट में आ चुकी थी। घटना की सूचना सुबह लगभग चार बजे जमालपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जमालपुर पुलिस पहुंची।
रिटायर रेलकर्मी की पत्नी जानकी देवी ने बताया कि पड़ोस के एक रेलकर्मी के पुत्र जितन कुमार से मुकदमा चल रहा है। जानकी देवी ने जितन कुमार पर कार में आग लगाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।इस घटना से दो दिन पहले दिव्यांग मु. असगर अंसारी के इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल में बदमाशों ने आग लगा दी थी। साथ ही 50 हजार की रंगदारी मांगी थी। इस मामले को लेकर केस भी दर्ज किया गया है। जमालपुर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।