राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सात भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है। बोर्ड ने आचार संहिता के कारण एक बार फिर राज्य निर्वाचन अधिकारी से परिणाम जारी करने की अनुमति मांगी है। बोर्ड के आग्रह पर राज्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है। संभवत: सोमवार तक आयोग की ओर से जबाव आएगा। बोर्ड को संभावना है कि आयोेग परिणाम जारी करने की अनुमति देगा। इसके बाद सप्ताह भर के अंदर 19 हजार पदों पर हुई सात भर्ती परीक्षाओं परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। आयोग की ओर से अगर अनुमति नहीं दी जाएगी तो एक जूून के बाद बोर्ड परिणाम जारी करेगा। इधर, बोर्ड भी आचार संहिता हटने का इंतजार कर रहा है। आचार संहिता हटने के बाद नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी। करीब 10 भर्तियों में आवेदन लेे लिए गए हैं। इसके अलावा एनएचएम के 30 विभिन्न टेंड्स की आठ हजार पदों पर भी भर्तियां निकाली जाएगी। बोर्ड ने इसकी तैयारी कर ली है। विभाग की ओर से भर्ती की अभ्यर्थना भी बोर्ड को प्राप्त हो चुकी है।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि हमने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है। उम्मीद है जल्द ही मिल जाए। हम परिणाम जारी करने के लिए तैयार है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं