पन्ना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार विधानसभा व लोकसभा चुनाव 2023-24 को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है, जिसके तहत पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा को लाॅ एण्ड ऑर्डर, सुरक्षा प्लान, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय को वोटर हेल्पलाइन, कम्यूनिकेशन प्लान, स्वीप गतिविधि एवं कार्मिक प्रबंधन, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्रा को इलेक्टोरल रोल, आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने, शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य एच.एस. शर्मा को निर्वाचन प्रशिक्षण, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ए.बी. साहू को चुनाव सामग्री प्रबंधन, आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग को परिवहन संबंधी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सितांशु राय को सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग बी.डी.कोरी को ईव्हीएम प्रबंधन, जिला पेंशन अधिकारी ओ.पी. गुप्ता को निर्वाचन व्यय निगरानी, जिला कोषालय अधिकारी गौरव गुप्ता को बैलेट पेपर, डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस, जिला जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र सिंह को मीडिया प्रबंधन तथा जिला आबकारी अधिकारी बी.एस. परिहार को प्रेक्षक से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी आदेश पृथक से जारी किए जाएंगे।