पन्ना/विगत दिनो जिला कांग्रेस कमेटी की घोषित कार्यकारणी को लेकर व मनमाने ढंग से चुनावी वर्ष में चार ब्लाक अध्यक्षो को हटाये जाने को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी मे विरोध जारी है। पूर्व में भी कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा पन्ना में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया गया था। जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष तथा प्रभारी द्वारा उक्त नेताओ को नोटिस भी जारी कराये गये थे। लेकिन इस सब के बावजूद भी कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक व जिला प्रभारी श्री सैनी का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है। जहां एक ओर कांग्रेस कमेटी पन्ना द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना का बचन पत्र जारी करने का कार्यक्रम पूरे प्रदेश मे शुरू किया जा रहा है। वहीं पन्ना जिले मे चल रही कांग्रेस पार्टी की उथल पुथल के कारण आज कांग्रेस को हमेशा समर्थन करने वाली आदिवासी दलित क्रांति सेना बुन्देलखंड ने पन्ना, देवेन्द्रनगर, गुनौर में एक साथ जिला प्रभारी सनमति सैनी एवं जिला अध्यक्ष शारदा पाठक द्वारा जिले की कार्यकारणी में व ब्लाको में अध्यक्ष पद पर आदिवासी, दलित, पिछडा, अल्पसंख्यक वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व न देने के विरोध में पन्ना जिला मुख्यालय, गुनौर, देवन्द्रनगर में पुतला फूंका व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नाम ज्ञापन भेजतें हुए कार्यवाही की मांग की है। जिला मुख्यालय गांधी चौक में हुए प्रदर्शन के दौरान आदिवासी नेता जगदेव सिंह खज्जू राजा ने कहा कि कमलनाथ एक ओर महिलाओं के सम्मान में नारी सम्मान योजना लाने की बात कर रहे है। जिसके लिए आदिवासी दलित क्रांति सेना बुन्देलखंड प्रशंसा करती है, वहीं दूसरी ओर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की शारदा पाठक व जिला प्रभारी सम्मत सैनी की अनुभव हीनता और अक्षम नेत्रत्व के चलते आदिवासी, दलित, महिलाओं को कार्यकारणी में पर्याप्त स्थान न देकर उनकी उपेक्षा की गई है, वहीं सगठन के संयोजक केपी सिंह बुन्देला ने अपने संबोधन मे कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस पार्टी को लगातार मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक वर्ग को साथ मे लेकर चल रहें है, वहीं दूसरी ओर पन्ना जिले का कांग्रेस नेत्रत्व पार्टी के परमपरागत वोट की उपेक्षा कर पार्टी को नुकसान पंहुचा रहा है। ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ से मांग की गई है कि यदि श्रीमती शारदा पाठक एवं जिला प्रभारी को प्रथक नही किया गया तो आदिवासी, दलित क्रांति सेना मजबूर हो कर पन्ना जिले की तीनो विधानसभाओं मे बूथ स्तर पर श्रीमती शारदा पाठक और जिला प्रभारी का जन जागरण अभियान चलाकर विरोध करेगा एवं पुतला दहन सहित अनेक कार्यक्रम चलायेगा। पन्ना मे आयोजित गांधी चौक मे कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सुरेन्द्र सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष, गर्जन सिंह आदिवासी, ओमकार सिंह आदिवासी, श्रीमती जनका बाई आदिवासी, दीपक पटेल, हरपाल पटेल, वीरन सिंह आदिवासी, राजेन्द्र सिंह आदिवासी, राजाराम आदिवासी, साहब सिंह मरावी, गोरेलाल आदिवासी, मुन्नीलाल वंशकार, अशोक अहिरवार, अनिल अहिरवार, अभीषेक चौरसिया, जीतेन्द्र द्विवेदी, रम्मुमणि गौड़, हल्काई आदिवासी, प्रमोद वैन, संगठन प्रवक्ता सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहें।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |