नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation - EPFO) की संगठन की ओर से सभी सदस्यों को ई-नॉमिनेशन (e-nomination)  भरने के लिए कहा जा रहा है। ईपीएफओ का कोई भी सदस्य आसानी से ऑनलाइन ऑनलाइन UAN पोर्टल पर जाकर ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकता है और इसके लिए नियोक्ता से किसी प्रमाणपत्र की भी जरूरत नहीं होती है।

EPFO e-nomination भरने के फायदे

  • ईपीएफओ के सदस्य की मृत्यु पर क्लेम ऑनलाइन ही मिल जाता है।
  • ईपीएफ खाते में जमा पैसा, पेंशन और इंश्योरेंस (7 लाख तक का) का लाभ बिना किसी परेशानी के वैध उत्तराधिकारी को मिल जाता है।
  • आपके क्लेम का पेपरलैस और जल्द सेटलमेंट हो जाता है।

EPFO में e-nomination भरने के दौरान ध्यान देने योग्य बातें

  • आपका UAN एक्टिव और आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर आधारकार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • साथ ही प्रोफाइल फोटो और पता अपडेट होना चाहिए।
  • नॉमिनी का स्कैन किया हुआ फोटो होना चाहिए।
  • आधार, IFSC के साथ बैंक अकाउंट नंबर और पता होना चाहिए।

 

कैसे EPFO UAN पोर्टल पर ऑनलाइन ई-नॉमिनेशन भरें?

  • EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
  • UAN पोर्टल पर लॉग-इन करें।
  • Manage टैब में जाकर E-Nomination का चयन करें।
  • इसके बाद Provide Details टैब पर जाएं और Save पर क्लिक करें।
  • फिर फैमिली डिक्लेरेशन अपडेट करने के लिए Yes पर क्लिक करें। जैसे- आधार, नाम, जन्मतिथि, लिंग, रिलेशन, पता, बैंक अकाउंट की जानकारी (वैकल्पिक) और मांगी गई अन्य जानकारियां भरें।
  • यहां आपको फोटो भी अपलोड करना होगा और इसका साइज 100KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • फिर नॉमिनी की जानकरी भरें। आप एक से ज्यादा नॉमिनी अपने ईपीएफ खाते में ऐड कर सकते हैं।
  • सभी जानकारी भरने के बाद 'Save EPF Nomination' पर क्लिक करें।
  • आधार आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए E-Sign करें।