घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल परिवार में मचा कोलाहल

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

रैपुरा थाना से महज दो किलोमीटर दूर पन्ना रोड भरवारा टेक पर रात्रि लगभग 9 बजे पैदल घर जा रहे एक नवयुवक को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे इरशाद शाह पिता कदीर शाह उम्र 17 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया।

 घायल को निजी वाहन रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 

 जहां डॉक्टर न मिलने से कटनी ले जाया गया वही 

  दो किलोमीटर दूर घायल की स्थिति नाजुक देख वापस अस्पताल लेकर आये!

   जहां अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

   जिस मोटरसाइकिल से टक्कर हुई उसमे से एक व्यति भी घायल अवस्था में पुलिस को मिला जिसे पुलिस द्वारा रैपुरा प्राथमिक स्वस्थ केंद्र लाया गया। जहां अस्पताल में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा

   गोलू लोधी पिता महाराज सिंह लोधी निवासी मूलपारा तथा दीपक निवासी मुलपारा को कटनी रेफर कर दिया गया। 

अब प्रश्न यह उठता है कि

तीन लाख की आबादी में एक डॉक्टर उस पर बीएमओ का प्रभार।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर एम एल चौधरी के पास शाहनगर ब्लॉक बीएमओ का भी प्रभार है। बुधवार की रात्री जब यह घटना हुई 

 डॉक्टर एम एल चौधरी शाहनगर अस्पताल में थे। जिस वजह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर नहीं था। परिजनों तथा अस्पताल में मौजूद लोगो ने डॉक्टर न होने पर आक्रोश जाहिर किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब अस्पताल में डॉक्टर न होने से लोग मर रहे हैं तो अस्पताल का न होना बराबर है। 

गौरतलब है कि नवंबर 2022 से ही डॉक्टर एम एल चौधरी के पास रैपुरा , बीरमपुरा तथा शाहनगर का प्रभार है। और लगभग तीन लाख की आबादी वाले शाहनगर ब्लॉक में वह अकेले डॉक्टर हैं।