Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Worldwide Collection Day 17: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान हालत बॉक्स ऑफिस पर खराब होती जा रही है। अच्छी शुरुआत करने वाली KKBKKJ के लिए अब सिनेमाघरों में टिकना भी मुश्किल होता जा रहा है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में तो आंकड़े और भी निराशाजनक है।

ईद पर रिलीज हुई भाईजान की फिल्म

ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए मशहूर सलमान खान ने इस साल भी ये बड़ा फेस्टिवल अपनी फिल्म के लिए चुना। 21 अप्रैल को रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान ने अब बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन पूरे कर लिए है। फिर भी KKBKKJ के लिए 200 करोड़ क्लब में एंट्री बेहद मुश्किल हो गई है।

KKBKKJ का डोमेस्टिक कलेक्शन

किसी का भाई किसी की जान के लेटेस्ट डोमेस्टिक कलेक्शन की बात करें तो तीसरे वीकेंड पर भी फिल्म कुछ खान कलेक्शन नहीं कर पाई। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार यानी 7 मई को KKBKKJ ने भारत में 108.14 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जबकि फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 127.6 करोड़ रहा।

KKBKKJ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

किसी का भाई किसी की जान ने रिलीज के 17वें दिन ओवरसीज मार्केट में लगभग 52.4 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही किसी का भाई किसी की जान ने दुनियाभर में 180 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।

200 करोड़ क्लब में एंट्री मुश्किल

सलमान खान की फिल्म के लिए धीरे-धीरे 200 करोड़ क्लब में एंट्री करना मुश्किल होता जा रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.81 करोड़ के साथ ठीक-ठाक ओपनिंग की थी, लेकिन पहले वीकेंड के बाद से फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।