कोटा। मंडल के वाणिज्य विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से जून तीन माह में टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 1,21,450 मामलों से 7.6 करोड़ रुपये अर्जित किये। जिसमे बिना टिकट के 48,592 मामले, अनुचित टिकट के 72,705 मामलें एवं 153 बिना बुक गये सामान के मामलें शामिल है। यदि केवल जून माह की बात करें तो 35,096 मामलों से 2.42 करोड़ का राजस्व मंडल को टिकट चेकिंग से मिला जिसमे 15,487 बिना टिकट के मामलों से 1.3 करोड़, 19,503 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले से 1.1 करोड़ एवं 106 बिना बुक गये सामान से 78,750 रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ। इससे कोटा रेल मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई। जो कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है ।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

        वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/ जन सम्पर्क अधिकारी नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।