MP Whether Forecast: प्रदेश में आज फिर बदलेगा मौसम, मध्यप्रदेश के उत्तर पूर्वी जिलों में हो सकती है बारिश।

मध्यप्रदेश में आज फिर मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है, प्रदेश के उत्तर पूर्वी जिलों में कुछ जगहों पर बारिश आंधी की गतिविधियां दर्ज की जा सकती है, मौसम विभाग द्वारा इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

बंगाल की खाड़ी अरब सागर से पहुंच रही हैं नमी वाली हवाएं जिससे बदलेगा प्रदेश का मौसम, आपको बता दें की मध्यप्रदेश के तापमान में बीते दो तीन दिनों से बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है, साथ ही समुद्री तट से नमी वाली हवाएं प्रदेश के ऊपर पहुंच रहीं हैं, जिसके कारण मध्य प्रदेश में बादल बन रहें हैं और अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

*आज इन जिलों में हो सकती है बारिश*

मध्यप्रदेश के सागर, दमोह, कटनी, सतना, रीवा, सीधी, पन्ना, बालाघाट, सिवनी, जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, नरसिंहपुर, उमरिया, डिंडोरी, बैतूल, जिलों में भी आंशिक बादल छा सकते हैं।

*तापमान में नहीं होगी गिरावट*

प्रदेश में भले ही बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहें, परन्तु अब गर्मी में लगाम बारिश नही लगा पाएगी, मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कुछ दिनों तक लू से जरूर राहत रहेगी, परन्तु दिन की धूप और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती हैं।