बूंदी में ऊर्जा राज्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को बूंदी के समीप राता बरड़ा पर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री नागर ने कहा कि इस पेट्रोल पंप की स्थापना से क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों को काफी राहत मिलेगी। अब उन्हें पेट्रोल या डीजल के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। राता बरड़ा में पेट्रोल पंप खुलने से आसपास के ग्रामीणों को उचित और शुद्ध गुणवत्ता का पेट्रोल और डीजल उपलब्ध होगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, राम बाबू शर्मा, भरत शर्मा, राजलाल शर्मा, निर्मल मालव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।