पन्ना जिले के अमानगंज नगर के वार्ड नंबर 11 में बीते दिनों भागवत कथा का आयोजन किया गया है जहां आज कथा के चौथे दिन कथावाचक महाराज आचार्य सुखेंद्र मिश्रा जी द्वारा कथा श्रोता श्रीमती मीना संतोष तिवारी को एवं कथा पंडाल में विराजे लोगों को भगवान के अवतार के बारे में बताया साथ ही कृष्ण जन्म की झांकी बनाई जहां लोग जमकर झूमे
कथावाचक महाराज ने भगवान कृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनाते हुए बताया की जो व्यक्ति जो भक्त प्रभु पर विश्वास रखता है भगवान उसके दुखों को हर लेते हैं जिसका उदाहरण माता देवकी हैं और वासुदेव जी है जिन्होंने कारागार में रहकर भगवान पर विश्वास रखा जहां नारायण ने देवकी और वासुदेव की कोख से जन्म लेकर आताताईं दुराचारी दुष्टों का संघार किया और कन्स के अत्याचारों से माता देवकी एवं वासुदेव जी को बचाया