मुरैना नरसंहार प्रशासन ने आरोपियों पर घोषित किए 10-10 हजार रुपए का इनाम, एक ही साथ हुई थी 6 लोगों की हत्या

मुरैना के लेपा गांव में 10 साल पुराने जमीनी रंजिश को लेकर हुई हिंसक झड़प में 6 लोगों की हत्या हुई थी जिसके आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से फरार है।

मध्यप्रदेश के मुरैना में शनिवार दोपहर एक साथ 6 चिताएं जलाई गई। हालांकि मृतकों के परिवार वालों ने पार्थिव शरीर को लेने से इनकार कर दिया था। बाद में मुरैना प्रशासन के द्वारा दूर लाइसेंसी बंदूक और 24 घंटे पुलिस सुरक्षा का पहरा देने का वादा किया गया जिसके बाद मृतकों के परिवार वालों ने पार्थिव शरीर को लेकर उसका अंतिम संस्कार किया। वहीं लेपा गांव में एक साथ 6 चिताओं के जलने से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

मुरैना पुलिस ने फरार आरोपियों पर घोषित किए 10 हजार रुपए का इनाम

मुरैना में हुए नरसंहार के बाद प्रशासन काफी सक्रिय है। प्रशासन की सक्रियता के कारण हत्या के दो आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन सात आरोपी अभी भी फरार है जिनको गिरफ्तार करने के लिए प्रशासन ने 10-10 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की है।

लेपा गांव में 24 घंटे पुलिस का रहेगा पहरा

मुरैना के एसपी ने बताया है कि पीड़ित परिवार के दो लोगों लाइसेंसी शस्त्र दिए जाएंगे और साथ ही सुरक्षा के लिए चार आरक्षक और एक हेड कांस्टेबल की नियुक्ति की जाएगी जो समयानुसार पीड़ित परिवार के साथ तैनात रहेंगे। आरोपियों के घर तोड़ने को लेकर परिवार को नोटिस भी भेज दिया गया है।

तीन पुरुष और तीन महिलाओं की हुई थी हत्या

मुरैना क्लिपा गांव में हुए नरसंहार में एक ही परिवार के 100 लोगों की मौत हुई थी जिसमें 3 महिलाएं और 3 पुरुष बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने मरने वालों में गजेंद्र तोमर, केशकली तोमर ,सत्यप्रकाश तोमर ,संजू सिंह तोमर, मधु तोमर और बबली तोमर के नाम बताएं हैं।