जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को भाजपा पर लोगों को मतदान के ल‍िए हिंदू धर्म से जोड़ने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या पार्टी (बीजेपी) को वोट नहीं देने वाले हिंदू नहीं हैं। उन्होंने कहा, "आप (बीजेपी) धर्म, जाति के नाम पर लोगों को भड़काने के लिए कोई न कोई मुद्दा लेकर आते हैं। सभी हिंदू हैं। क्या हम हिंदू नहीं हैं? गहलोत ने पूछा यह कहां लिखा है कि बीजेपी को वोट देने वाला हिंदू है?"

गहलोत ने युवाओं से की अपील

गहलोत ने राजसमंद जिले के नाथद्वारा में हल्दीघाटी युवा महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर युवाओं से अपील की कि वे तय करें कि वे विकास चाहते हैं या सिर्फ ऐसे मुद्दे जो लोगों को भड़काते हैं। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में, कुछ भाजपा को वोट देते हैं, कुछ नहीं। कुछ कांग्रेस को वोट देते हैं, कुछ नहीं।" गहलोत ने कहा, "उन्हें यह परिभाषा कहां से मिली कि वोट नहीं देने वाले (भाजपा को) हिंदू नहीं हैं? यह देश के हित में नहीं है।"

'आप तय करें कि आप विकास चाहते हैं क‍ि नहीं'

गहलोत ने कहा, "मैं युवाओं से कहना चाहूंगा, आप तय करें कि आप विकास चाहते हैं, आप एक दृष्टि चाहते हैं या नहीं।" उन्होंने युवाओं से यह भी कहा कि ज्ञान ही शक्ति है। उन्होंने कहा कि राजस्थान आज आईटी के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर है। उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा क‍ि भाजपा सरकार राजस्थान में वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को रोक देगी।