Hibernation Feature स्टोरेज की प्रॉब्लम और टीवी की परफॉरमेंस को लेकर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। गूगल ने गूगल टीवी के लिए नया Hibernation फीचर को पेश किया है। आइये इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
अगर आप भी अपने गूगल टीवी की स्लो परफॉरमेंस और उसकी स्टोरेज से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाल ही में गूगल ने Google TV के लिए Hibernation फीचर को पेश किया है। Google ने हाल ही में Google TV प्लेटफॉर्म के लिए एक नया अपडेट शुरू किया है। नया अपडेट परफॉरमेंस में कई बड़े बदलाव के साथ ऐप हाइबरनेशन फीचर के साथ आता है।
बता दें, ऐप हाइबरनेशन फीचर को Google TV डिवाइस पर स्टोरेज स्पेस को खाली करने और सिस्टम के पुरे परफॉरमेंस को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। आइये आपको समझाते हैं कि नया ऐप हाइबरनेशन फीचर कैसे काम करता है और यह कैसे स्टोरेज स्पेस को खाली करने में मदद करता है।
Google TV ऐप हाइबरनेशन फीचर क्या है
ऐप हाइबरनेशन फीचर को स्टोरेज स्पेस खाली करने और Google टीवी-आधारित गैजेट्स के बेहतर परफॉरमेंस को बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी मदद से ऐप्स द्वारा लिए गए स्टोरेज को खाली करने में मदद करता है।
ये फीचर उन ऐप्स को हटा डेटा है जो पिछले 30 दिन से इस्तेमाल नहीं की गई है। इस फीचर खास बात ये है कि ये उन डेटा को स्टोर करके रखता है जहां से ऐप को हटाया गया था। आप दुबारा ऐप को वहीं से इस्तेमाल कर सकते हैं जहां से आपने इसको छोड़ा था।
Google TV की इस दिक्कत को करेगा खत्म
Google TV के साथ आने वाले अधिकांश टीवी या डिवाइस किफायती विकल्प हैं और ये टीवी अपने सबसे अच्छे इंटर्नल्स पेश करते हैं। कुछ सैलून के इस्तेमाल के बाद ये टीवी या इनके कई ऐप और या तो काम करना बंद कर देते हैं या इनकी परफॉरमेंस कम हो जाती है। ऐप का हाइबरनेशन फीचर डिवाइस में न इस्तेमाल होने वाले फालतू ऐप्स को हटा देता है ताकि स्टोरेज को दूसरे ऐप्स के लिए उपलब्ध कराया जा सके।