Amazon Great Summer Sale On Best Split- अगर अपने घर के लिए एसी लेने का मन बना लिया है तो यहां Amazon Great Summer Sale पर मिल रहे एलजी वोल्टास और पैनासोनिक ब्रांड के एसी की जानकारी दी गई है जो 55% तक की तगड़ी छूट पर मिल रहे हैं।

Amazon Great Summer Sale On Best Split: इस लेख में Amazon Great Summer Sale 2023 पर मिलने वाले एलजी, वोल्टास और पैनासोनिक जैसे बड़े ब्रांड के एसी की जानकारी दी जा रही है। ये Best Split AC बढ़ते हुए पारे में भी रूम को एकदम कूल रखते हैं। ये 3 स्टार और 5 स्टार पावर रेटिंग वाले हैं जो बिजली की खपत काफी लेते हैं। इनकी खरीदी पर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। 

Amazon Offers Today पर मिल रहे इन एसी में कई कूलिंग मोड्स आ रहे हैं जिन्हें आप अपनी जरुरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। ये एसी ब्रांड हाई क्वालिटी वाले हैं जिन पर आप पूरी तरीके से विश्वास कर सकते हैं। Amazon Great Summer Sale पर मिल रहे इन एसी में काफी सारे कूलिंग मोड्स आ रहे हैं जिन्हें आप अपनी जरुरत के हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं।

Amazon Great Summer Sale On Best Split AC: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Amazon Deals Today पर मिल रहे ये एयर कंडीशनर लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं जिनकी खरीदी पर वारंटी भी मिलती है। बता दें यह सेल 8 मई तक ही जारी है तो फायदा उठा लें Amazon Great Summer Sale 2023 का क्योंकि ऐसा मौका फिर अगले साल ही मिल पायेगा। 

Voltas 1.4 Ton 3 Star Inverter Split AC

Amazon Sale 2023 पर मिल रहा यह एसी एनर्जी एफिशिएंट और पावर सेविंग टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है। इसमें एंटी डस्ट, एंटीमाइक्रोबियल प्रोटेक्शन, एंटी-करोसिव कोटिंग, एलईडी डिस्प्ले, सेल्फ डायग्नोसिस, स्लीप मोड, टर्बो, एडजस्टेबल कूलिंग जैसी विशेष सुविधाएं मिल रही है।

Amazon Sale Today पर मिल रहा यह एसी फुली रिमोट कंट्रोल है जो एडवांस फीचर्स के साथ आ रहा है। इसकी खरीदी पर 55% तक की भारी छूट मिल रही है। Voltas Split AC Price: Rs 31,999.

LG 1.5 Ton 5 Star AI DUAL Inverter Split AC

Amazon Sale Today पर मिल रहा Best Split AC 52 डिग्री सेल्सियस पर भी कमरे को पूरी तरीके से कूल रखता है। इसकी खरीदी पर 1 साल की वारंटी मिल रही है। इससे आवश्यकता के अनुसार कूलिंग क्षमता बढ़ाने या घटाने की सुविधा मिलती है।

Amazon Offers Today पर मिलने वाला यह एसी HD फ़िल्टर एंटी-वायरस प्रोटेक्शन के साथ आ रहा है और इसे खरीदकर आप 40% की छूट पा सकते हैं। LG Split AC Price: Rs 45,490.

Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Inverter Smart Split AC

Amazon Offers पर मिल रहे Best Split AC वाई-फाई सक्षम है साथ ही इसमें एआई मोड के साथ 7 इन 1 कन्वर्टिबल, वायु शोधन के लिए पीएम 0.1 फ़िल्टर, एलेक्सा और हे गूगल के साथ वॉयस कंट्रोल और 4 वे स्विंग जैसी विशेष सुविधाएं मिल रही है।