अमेजन ने अपनी इस साल की पहली समर सेल की शुरुआत हो गई है। इस सेल में कस्टमर्स को कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। हालांकि आज हम सेल में स्मार्टफोन पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में जानेंगे जिसमें एपल से लेकर वनप्लस तक शामिल हैं।
हर साल की तरह इस साल भी टॉप ई-कॉमर्स साइट्स में से एक अमेजन ने अपनी समर सेल का शुभारंभ कर दिया है। जी हां अमेजन ग्रेट समर सेल 2023 अब भारत में अमेजन प्राइम कस्टमर्स के लिए शुरू हो गई है। इस सेल में आपको Apple, Samsung, OnePlus, Redmi और Vivo सहित लगभग सभी ब्रांड के नए हैंडसेट पर ऑफर और छूट मिलती है।
ये सेल आज यानी 4 मई से दोपहर 12 बजे से सभी खरीदारों या नॉन-प्राइम के लिए खुलेगी। अमेजन ग्रेट समर सेल के दौरान ICICI और कोटक बैंक क्रेडिट कार्डधारक अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं सेल के दौरान आपको को एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई भुगतान विकल्प और अमेजन पे-आधारित छूट भी मिलेगी।
इस सेल के दौरान हमें iPhone से लेकर वनप्लस तक कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा।आइये जानते हैं कि ई-कॉमर्स इन डिवाइस पर छूट दे रही है।Apple के iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है , लेकिन अमेजन ग्रेट समर सेल 2023 में बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ इच्छुक खरीदार इसे 39,293 रुपये में खरीद सकते हैं। विशेष छूट मूल्य को पाने के लिए आप एक पुराने iPhone मॉडल को स्वैप कर सकते हैं। यह आईफोन Apple के A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है।
सैमसंग गैलेक्सी M14 5G की कीमत 13,490 रुपये है। सेल के दौरान इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपये हो गई है। इस छूट में बैंक ऑफर शामिल है और इच्छुक ग्राहक 13,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी पा सकते हैं । सैमसंग गैलेक्सी M14 5G 5nm Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6,000mAh की बैटरी है।
OnePlus Nord CE 3 lite 5G
इस सेल में Nord CE 3 lite को अतिरिक्त बैंक ऑफ़र और छूट लागू करने के बाद 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 18,750 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ आता है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 108-मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलती है।Realme Narzo N55 ने पिछले महीने भारत में Apple के डायनेमिक आइलैंड के समान मिनी कैप्सूल फीचर के साथ शुरुआत की। हैंडसेट की मूल कीमत 10,999 रुपये है लेकिन अमेजन की समर सेल (बैंक ऑफर सहित) के दौरान आप इसे 10,249 रुपये की रियायती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर में आपको 10,300 रुपये तक की तत्काल छूट पा सकता है। Realme का Narzo N55 MediaTek Helio G88 प्रोसेसर है। इसमें 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
Vivo Y56 5G को भारत में फरवरी में19,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। अमेजन ग्रेट समर सेल 2023 के दौरान यह स्मार्टफोन 18,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध है।आप इसपर 18,750 रुपये तक की अतिरिक्त छूट के लिए अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज भी कर सकते हैं। । Vivo Y56 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर है। यह 50-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।