पन्ना जिले के पवई विधानसभा अंतर्गत आने वाली बनौली ग्राम पंचायत के कुआं ताल में मां कंकाली का दरबार है जहां प्रत्येक वर्ष बुंदेलखंड का सबसे बड़ा मेला चैत्र नवरात्रि को लगता है और इस मेले में प्रदेश व बाहर से व्यापारी आते हैं और व्यापार करते हैं तो वहीं देशभर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और मां के दर्शन कर चढ़ावा चढ़ाते हैं साथ ही खरीदारी करते हैं और प्रत्येक वर्ष मंदिर की दान पेटी प्रशासन की निगरानी के बीच खोली जाती है और जो चढ़ावा दानपेटी से प्राप्त होता है मंदिर का जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य कराया जाता है आज फिर हर वर्ष की भांति प्रशासन की निगरानी के बीच मां कंकाली मंदिर परिसर में रखी दान पेटी खोली गई जिसमें 3लाख 96हजार 620 रूपए का चढ़ावा प्राप्त हुआ जो प्रशासन की देखरेख में रखा जाएगा जिस रुपये से मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |