नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मार्च में भारतीय शेयर बाजार में कारोबार सपाट रहा था, लेकिन अप्रैल में भारतीय बाजार में रैली देखने को मिली है। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुख्य सूचकांक निफ्टी 705.20 अंकों की बढ़ोतरी हुई है और 4.06 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, बॉम्वे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स में 2,120 अंकों या 3.60 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

बता दें, 2023 के शुरुआती तीन महीने शेयर बाजार के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे थे। इस दौरान नकारात्मक ट्रेंड देखने को मिला और निफ्टी एवं सेंसेक्स में गिरावट हुई। अप्रैल की रैली में सबसे ज्यादा मिडकैप शेयरों में तेजी हुई है।

आज हम आपको 10 मिडकैप शेयरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 10 से 28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने अप्रैल में 27.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर इस दौरान 1,031.05 रुपये से बढ़कर 1,315.25 रुपये हो गया है। शेयर में तेजी कंपनी के उस बयान के बाद आई थी, जिसमें कहा गया कि वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 4,051 करोड़ रुपये की बुकिंग मिली है।

प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स

प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स के शेयर में पिछले 21.7 प्रतिशत का इजाफा देखने मिला है। कंपनी का शेयर 403.20 रुपये से बढ़कर 490.70 रुपये पर पहुंच गया है। इस रियल एस्टेट कंपनी की ओर से कहा गया था कि वित्त वर्ष 2022-23 में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

IRFC

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) ने शेयर में अप्रैल महीने में 19.4 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। बता दें, पिछले महीने रेलवे के अधिकतर शेयरों में तेजी देखी गई थीं।