नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन अब तक मिलाजुला रहा है। टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में खेले 8 मैचों में से चार में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, इतने ही मैचों में टीम को हार का मुंह भी देखना पड़ा है। आरसीबी के लिए इस सीजन अच्छी खबर यह रही है कि फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली और मैक्सवेल के बल्ला जमकर चल रहा है। हालांकि, इन तीनों के फ्लॉप होने पर टीम की नैया को पार लगाने वाला कोई बैटर नजर नहीं आया है।

इरफान ने बताई आरसीबी की बड़ी कमजोरी

भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी को उजागर किया है। इरफान का कहना है कि टीम का मिडिल ऑर्डर इस सीजन बेहद कमजोर नजर आ रहा है।इरफान ने कहा, "अगर केजीएफ (कोहली, ग्लेन, फाफ) नहीं चलते हैं तो आरसीबी की नैया को कौन पार लगाएगा इसका समाधान टीम को खोजना होगा। वह दिनेश कार्तिक या महिपाल लोमरोर हो सकते हैं। आरसीबी का मिडिल ऑर्डर बेहद कमजोर दिखाई दे रहा है। कार्तिक 8 में से एक भी मैच में बल्ले से अपना कमाल नहीं दिखा सके हैं, जिसके चलते टीम उन पर बड़े चेज में भरोसा कर सके। आरसीबी के मैनेजमेंट को इस कमजोरी को जल्द से जल्द दूर करना होगा।"

जमकर बोल रहा है कोहली-डुप्लेसी का बल्ला

आईपीएल 2023 में फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली का बल्ला अब तक खेले गए 8 मैचों में जमकर चला है। फाफ डुप्लेसी ने इस सीजन खेले 8 मैचों में 167 के स्ट्राइक रेट से 422 रन कूटे हैं। वहीं, विराट कोहली इतने ही मैचों में 333 रन बना चुके हैं। इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में डुप्लेसी और कोहली का नाम टॉप फाइव में चल रहा है

मैक्सवेल भी मचा रहे धमाल

कोहली और डुप्लेसी के साथ-साथ ग्लेन मैक्सवेल ने भी इस सीजन बल्ले से खूब तबाही मचाई है। मैक्सवेल 8 मैचों में 258 रन ठोक चुके हैं। मैक्सवेल का आईपीएल 2023 में स्ट्राइक रेट 186 का रहा है और वह इस साल 14 चौके और 23 छक्के लगा चुके हैं।