MP Whether Update:- मध्यप्रदेश में नही थमेगा बारिश का सिलसिला, जोरदार बारिश के लिए रहें तैयार।
मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत बताया गया है कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में आगामी 4/5 दिनों तक लगातार बारिश जारी रह सकती है, कुछ जगहों पर भारी बारिश एवं ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
*इन जिलों में हुई जोरदार बारिश*
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में जबलपुर, कटनी, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, ग्वालियर, गुना, खंडवा, बुरहानपुर, चंबल, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, सिवनी, मालवा निमाड़ अंचल, समेत अन्य जिलों में भी बारिश होनी की खबर निकलकर सामने आई है।
*मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश ओलावृष्टि*
मध्यप्रदेश के इन संभाग के जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसमें यह जिले सामिल है - सागर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, भोपाल, शहडोल, चंबल इन संभाग के जिलों में तेज बारिश ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
*बारिश दिला रही गर्मी से राहत*
बीते एक सप्ताह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है जिससे प्रदेश के तापमान सामान्य से नीचे चल रहें, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, इस वर्ष तापमान सामान्य से काफी नीचे चल रहें हैं, बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिलाने में इस वर्ष मदद कर रही है, आगे भी बारिश की संभावना बन रही है जिसके चलते तापमान लगातार नीचे बने रह सकते हैं।