पन्ना को मिली एफएम स्टेशन की सौगात। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण। शहर के पहाड़कोठी के निकट सर्किट हाउस में शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा सहित नगरवासी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन को उपस्थितजनों द्वारा देखा और सुना गया। सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा और कैबिनेट मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी वर्चुअल रूप से लोकार्पण कार्यक्रम में सहभागिता कर संबोधित किया।