Gwalior दो सगी बहनों को प्यार में फंसा कर धोखा देने वाले आशिक की चप्पलों से की पिटाई VIDEO वायरल

एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक भिंड जिले के मेहगांव क्षेत्र का रहने वाला है। युवक की दगाबाजी का पता चलते ही दोनों बहनों ने एकराय होकर युवक को मिलने के बहाने ग्वालियर में एक पार्क में बुलाया और चप्पल व लात - घुसों से जमकर उसकी धुनाई की। रविवार दोपहर युनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में स्थित वीरांगना झलकारी बाई पार्क में एक युवती ने युवक की जमकर धुनाई की। युवक का नाम जितेंद्र बताया जा रहा है जो भिंड जिले के मेहगांव क्षेत्र का रहने वाला है।